Steve Smith to remain australia captain in Ahmedabad 4th Test vs India as pat cummins stays back with ailing mother

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जाएगा
अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कौन करेगा? हो गया साफ

नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से बड़ी खबर आ रही है. इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले स्टीव स्मिथ ही अहमदाबाद में भी टीम की कमान संभालेंगे. ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे और निर्णायक टेस्ट के लिए भारत नहीं लौटेंगे. कमिंस दिल्ली टेस्ट के बाद अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. कमिंस की मां ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में इंदौर टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया था. भारत 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया को भारत से 4 टेस्ट की सीरीज के बाद 3 वनडे भी खेलने हैं. पैट कमिंस उस सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर बाद में फैसला होगा. लेकिन कमिंस वनडे सीरीज के लिए शायद ही लौटेंगे. ऐसे में स्टीव स्मिथ ही वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को मिला पंत जैसा टनाटन बैटर, बना सबसे बड़ा लड़ैया, टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा!

भारत को अहमदाबाद में भी नहीं मिलेगी जीत! 113 विकेट लेने वाला गेंदबाज तैयार, अश्विन-जडेजा को कर चुका है चित

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. वहीं, दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

Tags: India vs Australia, Pat cummins, Steve Smith



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: