sunil gavaskar shares funny incident with krishnamachari srikkanth female fan come on ground in support of ian botham – News18 हिंदी

Photo of author


नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के पूर्व बैटर सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) ने अपने करियर के दौरान बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को ध्‍वस्‍त कर दिया. वो वर्ल्‍ड क्रिकेट के पहले ऐसे बैटर बने जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए. गावस्‍कर ने भारतीय टीम का नेतृत्‍व भी किया. अपने करियर के दौरान उनके साथ एक घटनाक्रम ऐसा भी हुआ जिसके चलते उन्‍हें साथी क्रिकेटर की वजह से शार्मिंदा होना पड़ा! यह वो दौर था जब भारत की टीम इंग्‍लैंड के दौरे पर थी. दोनों देशों के बीच टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही थी. इंग्‍लैंड में मैच के दौरान स्‍टीकर्स के मैदान में घुसने की घटनाएं आम हैं. ये दर्शकों के बीच वो लोग होते हैं जो निवस्‍त्र होकर मैदान के बीच में पहुंच जाते हैं.

ऐसा ही एक वाक्‍या गावस्‍कर के सामने भी पेश आया. उन्‍होंने एक टीवी शो के दौरान बताया कि वो क्रिस श्रीकांत के साथ बैटिंग कर रहे थे. इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इयान बॉथम को टीम से बाहर कर दिया था, जिसका काफी विरोध भी हुआ था. बॉथम की महिला समर्थक निर्वस्‍त्र होकर मैदान में घुस आई. उसके हाथ में एक पोस्‍टर था, जिसपर लिखा था ब्रिंग बैक बॉथम. गावस्‍कर ने बताया कि मैच के दौरान श्रीकांत बैटिंग में काफी स्‍ट्रगल कर रहा था. उसके बैट से गेंद कनेक्‍ट ही नहीं हो पा रही थी.

टीम में 1 मौके की तलाश में थे अश्विन…युवी-सहवाग ने खेला डर्टी गेम! ‍मुंह ताकता रह गया फिरकी गेंदबाज

धोनी तो बेवजह बदनाम हैं, WC फाइनल में युवी से पहले जानबूझ कर नहीं उतरे थे कप्‍तान…धर्म संकट में लिया डिसीजन!

गावस्‍कर ने इस मजेदार किस्‍से को बताते हुए कहा कि इस महिला ने काफी ऊंची हील्‍स पहनी हुई थी. वो भागती हुई आ रही थी. मैंने उसे रुकने का ईशारा किया. ताकि वो पिच पर हील्‍स के साथ चढ़कर उसे खराब ना कर दे. दूसरे छोर पर श्रीकांत था. तो तमिल ब्राह्मण, उसने जीवन में कभी कुछ नहीं देखा था.

मैंने उससे ईशारा कर पूछा कि चीका, कुछ देखा क्‍या? उसने कहा- डोंट वरी…डोंट वरी. पहले उससे बॉल कनेक्‍ट नहीं हो रही थी. बाद में उसने जो चौके-छक्‍के लगाए. मैंने कहा बेटे यही तेरा सीक्रेट है. इसपर श्रीकांत ने कहा- आप भी आदमी हैं ना, आप भी उधर थोड़ा-थोड़ा देख सकते हैं ना.

Tags: Ian Botham, IND vs ENG, India Vs England, Sunil gavaskar, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: