Suresh Raina removed Suresh Raina removed doug bollinger hair wig in excitement as he took sourav ganguly wicket in ipl

Photo of author


नई दिल्‍ली. क्रिकेट के मैदान पर पर हमनें अक्‍सर खिलाड़ियों को जीत का जश्‍न मनाते हुए देखा है. विकेट मिलने के जश्‍न और विकेट नहीं मिल पाने की हताश में कई बार खिलाड़ी स्‍लेजिंग पर उतारू हो जाते हैं. विरोधी टीम के बैटर या बॉलर पर दबाव बनाने के लिए मैदान पर अलग-अलग तरह के अग्रेशन देखने को मिलते हैं. क्‍या कभी ऐसा देखा या सुना है कि किसी खिलाड़ी ने जश्‍न मनाते-मनाते अपने ही टीम के साथी क्रिकेटर के बाल खींच कर उखाड़ दिए हों. जी हां, ऐसा हो चुका है. किसी और ने नहीं बल्कि बाएं हाथ के बैटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ऐसा किया.

मौका था इंडियान प्रीमियर लीग मैच का. सुरेश रैना महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई की टीम में खेला करते थे. सीएसके  में ही ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के एक तेज गेंदबाज डग बोलिंजर खेलते थे. शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही सीएसके ने उन्‍हें अपनी टीम के साथ जोड़ा. सुरेश रैना ने सीएसके के सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान डग बॉलिंजर के नकली बॉलों की कहाने के बारे में बताया था.

सौतेली बहन को दिल दे बैठा MotoGP सुपर स्‍टार…11 साल गुपचुप चला रिश्‍ता…प्रेग्‍नेंसी ने खोल दी पोल!

धोनी को WC फाइनल से पहले ही समझ आ गई थी श्रीलंकाई कप्‍तान की चाल! रेफरी को 2 बार टॉस के लिए किया मजबूर

रैना ने कहा कि सीएसके का मैच सौरव गांगुली की टीम के खिलाफ था. डग बॉलिंजर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर सौरव गांगुली का विकेट निकाला. विकेट का जश्‍न मनाते वक्‍त रैना काफी उतावले हो गए थे. रैना ने बताया कि वो अक्‍सर जश्‍न मनाते वक्‍त अपने ही टीम के क्रिकेटर्स के बॉल खींचने लगते हैं. यह उनकी आदत का हिस्‍सा है लेकिन उस दिन यही आदत उनके लिए आफत लेकर आ गई थी.

रैना साथी खिलाड़ी डग बॉलिंजर के बाल खींचने लगे. वो यह नहीं जानते थे कि बॉलिंजर नकली विग का इस्‍तेमाल करते हैं. उनके सिर पर बाल नहीं हैं. रैना की हरकत से बॉलिंजर के नकली बाल हाथ में आ गए. इससे ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज नाराज हो गया और रैना पर अपना गुस्‍सा निकालने लगा. रैना ने माफी मांगकर जैसे-तैसे बॉलिंजर को शांत किया.

Tags: Chennai super kings, Sourav Ganguly, Suresh raina



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: