हाइलाइट्स
आईपीएल के शुरुआती 3 मैचों में सूर्या का बल्ला रहा खामोश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाए थे 3 गोल्डन डक
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 गोल्डन डक बनाए. आईपीएल के शुरुआती 3 मैचों में मुंबई इंडियंस के बैटर का स्कोर 15, 1 और जीरो रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को सूर्यकुमार 43 रन की पारी खेलकर टीम को जीताने में कामयाब जरूर रहे, लेकिन स्काई अपनी मौजूदा फॉर्म को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज और स्विच हिट के रियल मास्टर केविन पीटरसन ने कहा है कि वेंकटेश अय्यर में स्टार वाली क्वालिटी है और वह मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाते हैं. वह सही मायनों में 360 डिग्री प्लेयर हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स के बैटर वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन शतक ठोक टीम को 185 के स्कोर तक पहुंचाया था. उन्होंने 51 गेंद में 104 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.92 का रहा. वेंकटेश आईपीएल के इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं. इससे पहले वेंकटेश गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाने से चूक गए थे. उन्होंने अहमदाबाद में 83 रन की पारी खेली थी.
‘शॉट खेलने से नहीं डरते’
केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि वेंकटेश अय्यर लंबे कद के खिलाड़ी हैं और जिस तरह से वह बैकफुट पर खेले उससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं. वह स्पिनर्स से भी परेशान नहीं होते. वेंकटेश 360 डिग्री वाले खिलाड़ी हैं. वह मैदान के चारों ओर शॉट खेलने से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं.
कोहली या बटलर…कौन तोड़ेगा IPL में यूनिवर्स बॉस का सुपर रिकॉर्ड? आंकड़े तो विराट के…
IPL में लगी बड़ी बोली, पिता पहुंच गए थे अस्पताल, बेटे ने KKR के गेंदबाजों की कर दी कुटाई
केविन पीटरसन ने कहा कि मैंने दुबई में वेंकटेश अय्यर को पहली बार आईपीएल में खेलते हुए देखा था, जहां उन्होंने दो पुल शॉट और कुछ ड्राइव लगाए थे. मैंने उस वक्त कहा था कि इसमें कुछ स्टार वाली क्वालिटी है. अब लोगों ने भी इसे महसूस कर लिया है. बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने वानखेड़े स्टेडियम में शतक लगाकर केकेआर के लिए आईपीएल में 15 साल से चल रहे शतक के सूखे को भी खत्म कर दिया. कोलकाता के लिए पिछला शतक आईपीएल के डेब्यू सीजन यानी 2008 में ब्रैंडन मैकुलम ने लगाया था. मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 158 रन की पारी खेली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Suryakumar Yadav, Team india, Venkatesh Iyer
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 20:01 IST