Suryakumar yadav reacts on sweep shot kapil sharma show check all details international records stats

Photo of author


हाइलाइट्स

सूर्यकुमार यादव स्वीप शॉट बेहतरीन अंदाज में लगाते हैं
कपिल शर्मा के शो में सूर्या ने स्वीप शॉट का खोला राज

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय क्रिकेट टीम का नया सितारा है. दाएं हाथ के इस बैटर ने बहुत कम समय में लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की. इस खिलाड़ी को भारत का मिस्टर 360 डिग्री खिलाड़ी माना जा रहा है. सूर्या के तरकश में वो सभी तरह के शॉट्स हैं जो शायद ही मौजूदा समय में किसी बैटर के पास हो. उनका स्वीप शॉट बेहद लोकप्रिय है. मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस बैटर ने एक चैट शो में बताया था कि कैसे वह इस शॉट को आसानी से खेलते हैं.

सूर्यकुमार यादव जुलाई 2019 में द कपिल शर्मा शो में गए थे. उनके साथ पार्थिव पटेल और दीपक चाहर भी मौजूद थे. शो हो होस्ट कर रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) ने तब सूर्यकुमार से सवाल पूछा, ‘ पहले से आपको आता था, यह झाड़ू वाला शॉट या फिर शादी के बाद आया है यह आइडिया? इसपर सूर्या ने हंसते हुए कहा, ‘ पहले इतना फाइन नहीं था यह शॉट लेकिन शादी के बाद ज्यादा अच्छा हो गया है, घर पर करके.’ सूर्या के इस जवाब को सुनकर कपिल शर्मा सहित मौजूद सभी लोग हंसते हंसते लोटपोट हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें:नासिर हुसैन ने भारतीय कप्तान पर साधा निशाना… स्कूली गर्ल से क्यों की तुलना? मिला मुंहतोड़ जवाब

17 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का मन बनाया.. फिर वर्ल्ड खिताब जीता… अब IPL में टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में किया टेस्ट डेब्यू
सूर्यकुमार को हाल में टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू का मौका मिला. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर की जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. हालांकि सूर्या अपने डेब्यू टेस्ट को यादगार नहीं बना सके. सूर्यकुमार यादव को 8 रन के निजी स्कोर पर नाथन लायन ने बोल्ड कर दिया था. दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी नहीं आई.

सूर्यकुमार यादव का ऐसा है इंटरनेशनल करियर
सूर्यकुमार यादव के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक एक टेस्ट, 20 वनडे और 48 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में अभी तक सूर्या ने 433 रन बनाए हैं वहीं टी20 में उनके नाम 1675 रन दर्ज है. सूर्या टी20 में 3 शतक जड़ चुके हैं जबकि वनडे में 2 अर्धशतक उनके नाम है.

Tags: Kapil sharma, Suryakumar Yadav, Team india, The Kapil Sharma Show



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: