नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले दो टेस्ट मैच का नतीजा वक्त से पहले ही निकल गया. नागपुर टेस्ट में भारत ने ढाई दिन में पारी और 132 रन से मुकाबला जीता तो वहीं दिल्ली में 3 दिन में 6 विकेट से मैच को जीता. इस सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को दूसरे मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. तीसरे टेस्ट से पहले वो तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
टी20 क्रिकेट में कोहराम मचाने वाले बैटर सूर्यकुमार यादव के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुछ अच्छा नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में उनको टेस्ट डेब्यू का मौका मिली जहां वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. सूर्यकुमार यादव को नागपुर टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी. उनके फिट होकर वापस लौटने के साथ ही सूर्यकुमार को बाहर बैठने पर मजबूर होना पड़ा.
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) February 21, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 21:22 IST