T Natarajan with Washington Sundar debut in australia lost place hanuma vihari

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत के लिए साल 2020-21 का ऑस्ट्रेलिया दौरा यादगार रहा था
भारत ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हराया था

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसे बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है. फिलहाल यह भारतीय टीम के पास है. पिछली तीन सीरीज में टीम इंडिया ने इस पर कब्जा जमाया है. इसमें से एक बार भारत में जबकि दो बार ऑस्ट्रेलिया के ऑस्ट्रेलिया में जाकर हराया है. पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी तो कई ऐसे खिलाड़ी थे जिसने नाम कमाया था लेकिन आज उनकी जगह टीम में नहीं बन पा रही.

ऑस्ट्रेलिया का साल 2020-21 का दौरा भारतीय टीम के लिए कभी ना भूलने वाला दौरा था. टीम इंडिया को एडिलेट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में महज 36 रन पर ऑलआउट कर दिया था. कप्तान विराट कोहली बेटी के जन्म के लिए भारत लौट आए और अजिंक्य रहाणे को कप्तानी का जिम्मा दिया गया. यहां से टीम की कहानी बदली और सीरीज के आखिर तक चोटिल खिलाड़ियों की फौज ने ऑस्ट्रेलिया फतह कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, आज टीम में नहीं जगह

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हनुमा विहारी, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया. इस दौरे पर शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट डेब्यू किया था. सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट हनुमा विहारी की साहसिक पारी के लिए याद किया जाता है. पेन किलर लेकर उन्होंने 237 मिनट तक मैदान पर वक्त बिताया था 161 गेंद पर 23 रन की पारी बेमिसाल रही.

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले भारत के खेमे में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं बचा था जो चोटिल ना हो इसी वजह से बतौर नेट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया गए टी नटराजन को डेब्यू करने का मौका मिला. सुंदर को भी इसी मैच में डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने पहली पारी में 144 गेंद पर 62 रन बनाकर मैच बनाया और भारत ने ब्रिसबेन गावा का मुकाबला अपने नाम कर इतिहास रच दिया. आज ये सभी भारत के टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. टी नटराजन तो किसी भी फॉर्मेट में शामिल नहीं हैं, सुंदर टी20 और वनडे में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं.

Tags: Hanuma vihari, Shardul thakur, T Natarajan, Washington Sundar



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: