T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मुकाबले ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, ऐसे बना इतिहास

Photo of author


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले (T20 World Cup 2022) पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टाइटल पर कब्जा किया. भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच ने (IND vs PAK) नया रिकॉर्ड बनाया है. यह मैच 256 मिलियन घंटे देखा गया. यह वर्ल्ड कप का सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच है. इससे दोनों देशों के बीच मैच की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे पहले टी20 एशिया कप के दौरान भी भारत और पाकिस्तान मैच में व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बना था. अभी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. दोनों ही देश बड़े या आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ उतरते हैं.

आईसीसी ने बताया कि वर्ल्ड कप 2022 में आईसीसी के सभी प्लेटफॉर्म पर 6.58 बिलियन वीडियो व्यू मिले, जो 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से 65 फीसदी अधिक है. आईसीसी ने मेटा के साथ मिलकर रील्स स्क्वाॅड नाम का प्रोग्राम बनाया था. इसमें भारत सहित दुनिया के कई बड़े क्रिकेटर्स शामिल थे. इसमें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का हिंदी में वीडियो काफी पंसद किया गया. इसे 28 मिलियन बार देखा गया था. आईसीसी के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 50 फीसदी अधिक व्यूअरशिप देखने को मिली.

क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी
वेब और ऐप प्लेटफॉर्म पर टी20 वर्ल्ड कप को 78.4 मिलियन फैंस मिले, जो अब तक का रिकॉर्ड है. पिछले सीजन से यह 57 फीसदी अधिक है. आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि हम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के रिकॉर्ड ब्रेकिंग व्यूअरशिप से रोमांचित हैं. कंटेंट क्रिएशन के लिए इनोवेटिव एप्रोच ने इसे और रोमांचक बना दिया. इससे दुनियाभर में क्रिकेट की लोकप्रियता भी बढ़ी है.

Ranji Trophy: ईशान किशन ने ठोका एक और शतक, संजू सैमसन की टीम पटरी से उतरी, 5 दिन पहले जड़ा था दोहरा

आईसीसी के अगले बड़े इवेंट यानी वर्ल्ड कप की बात की जाए तो इसका आयोजन अगले साल भारत में ही होना है. वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने हैं.

Tags: ICC, India Vs Pakistan, Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: