Team india can reach consecutive world test championship final if beat australia ahmedadbad test eyes on world record

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच में 9 मार्च से खेला जाएगा
टीम इंडिया 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)  के बीच 4 मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को जीतकर आईससीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह बनालेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एंड कंपनी इंदौर टेस्ट मैच हार बेशक जीत की पटरी से उतर गई हो बावजूद भारतीय सूरमा चौथे टेस्ट मैच जीत को आश्वस्त हैं. भारतीय टीम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.

टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच जीतकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करेगी. वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहले टीम बन जाएगी. इससे पहले भारत ने डब्ल्यूटीसी के पहले एडिशन के फाइनल में भी जगह बनाई थी जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से हुआ था. बारिश से प्रभावित 6 दिन तक चले फाइनल मैच में कीवी टीम ने भारत को पराजित किया था.

यह भी पढ़ें: रोहित भैया मैच में गाली देते हैं, एक बार मुझे भी… किसने खोली थी हिटमैन की पोल पट्टी?

जेमिमा रोड्रिग्स ने ग्राउंड पर जमाया रंग, फील्डिंग के दौरान दिखाया अनोखा अंदाज, देखें VIDEO

गिल प्लेइंग इलेवन में रहेंगे बरकरार
चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई स्टीव स्मिथ करेंगे जिनकी कप्तानी में कंगारुओं ने इंदौर टेस्ट मैच सवा 2 दिन में 9 विकेट से जीता था. टीम इंडिया ने इंदौर में ओपनर केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया था जो दोनों पारियों में नाकाम रहे. बावजूद इसके चौथे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया गिल के साथ जाएगी. ऐसे में राहुल को बेंच पर बैठना होगा.

गेंदबाजी में डिपार्टमेंट में अनुभवी मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज को ध्यान में रखते हुए मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाम 17 मार्च से होगा.

सर्पोटिंग विकेट तैयार कर रहा जीसीए
चौथे टेस्ट मैच के लिए अहमदाबाद में काली और लाल मिट्टी की पिच तैयार की गई हैं. यदि भारतीय टीम लाल मिट्टी की पिच पर खेलती है तो फिर सीमर की जगह प्लेइंग इलेवन में अतिरिक्त बैटर को शामिल करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में सपोर्टिंग विकेट को तैयार किया जा रहा है जो गेंदबाज और बैटर दोनों को मदद करे. अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि लाल या काली मिट्टी किस पिच पर चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Rohit sharma, WTC



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: