Team india squad announced for 3match odi series against australia hardik pandya lead 1st odi jaydev unadkat

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे 17 मार्च को खेला जाएगा
रोहित शर्मा पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे
हार्दिक पंड्या पहले वनडे में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पहले वनडे में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करेंगे. रोहित निजी कारणों की वजह से पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली टेस्ट खत्म होने के कुछ ही घंटे बाद वनडे और 4 मैचों के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बिना मुख्य चयनकर्ता के पहली बार टीम का ऐलान किया है. चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने हाल में स्टिंग आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया था. वनडे सीरीज में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. जडेजा ने हाल में चोट से उबरकर टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की है. उन्होंने भारत को कंगारुओं के खिलाफ 2-0 की बढ़त में अहम भूमिका निभाई है. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर टीम में जगह मिली है जबकि आर अश्विन बाहर हैं. ईशान किशन बतौर विकेटकीपर जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: जिसे अपनी उम्र का पता नहीं… वो मेरा रिकॉर्ड क्या याद रखेगा? गौतम गंभीर ने किसे और क्यों कहा था ऐसा? 

विराट कोहली का होम ग्राउंड पर बड़ा धमाका… सचिन तेंदुलकर पीछे छूटे.. खड़ा किया रनों का पहाड़

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापत्तनम और तीसरा व आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच चेन्नई में खेला जाएगा. तीनों वनडे दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

भारत की वनडे टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

Tags: Chetan Sharma, Hardik Pandya, IND vs AUS, India vs Australia, Rohit sharma, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: