Team India will not get replacement if Shreyas Iyer does not come to bat due injury according to rule in india vs australia 4th test

Photo of author


हाइलाइट्स

भारतीय टीम 400 रन के करीब पहुंची.
श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी में हो रही देरी.

नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट में हार झेलने के बाद टीम इंडिया वापसी की उम्मीद कर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज के आखिरी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. पहले सेशन तक टीम इंडिया 118 रन से पीछे चल रही है. इसी बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की है. जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेज दिया गया है.

इस खबर के आने के बाद भारतीय खेंमा चिंतित है. श्रेयस अय्यर को लेकर जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा दी गई है. बासीसीआई द्वारा जानकारी दी गई है कि, ‘श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की. वह स्कैन के लिए गए हैं और बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.’ अब फैंस के मन में एक ही सवाल है यदि श्रेयस बैटिंग करने में असमर्थ होते हैं तो उनकी जगह बैटिंग करने कौन आएगा?

श्रेयस अय्यर का नहीं मिलेगा रिप्लेसमेंट

भारत के लिए बुरी खबर, अहम मोड़ स्टार बल्लेबाज के पीठ में उठा दर्द, स्कैन के लिए भेजा

आईसीसी के रूल के मुताबिक यदि मैदान में खेलते हुए यदि गेंद से बल्लेबाज चोटिल होता है तो रिप्लेसमेंट मिलता है. यदि बैटर के सर या फिर हाथ में गहरी चोट लगती है तब टीम को रिप्लेसमेंट मिलता है. ऐसा डेविड वॉर्नर के चोटिल होने पर देखने को मिला था. लेकिन पीठ दर्द या फिर अन्य किसी चोट के लिए बैटर मैदान में नहीं उतरता है तो टम को अपने बचे हुए खिलाड़ियों के साथ खेल को आगे बढ़ाना होगा. ऐसे में यदि श्रेयस अय्यर बैटिंग करने नहीं आते हैं तो टीम इंडिया एक कम खिलाड़ी के साथ खेलना होगा.

Tags: BCCI, India vs Australia, Shreyas iyer, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: