नई दिल्ली. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023 Auction) में इस वक्त ऑक्शन की प्रक्रिया जारी है. यह पहला मौका है जब टीएनपीएल में ऑक्शन हो रहे हैं. इससे पहले अबतक हुए छह सीजन के दौरान ड्रॉफ्ट के माध्यम से टीम का चुनाव किया गया था. यह टी20 लीग तमिलनाडु स्तर पर आईपीएल की तर्ज पर ही हिट है. ऑक्शन के दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी मौजूद रहे. वो अपनी फ्रेंचाइजी डिंडिगुल ड्रैगन्स के लिए टीम का चुनाव करते वक्त ऑक्शन टेबल पर मौजूद रहे.
अश्विन ने इस दौरान एक ऐसे मिस्ट्री स्पिनर को भी अपनी टीम के साथ जोड़ा जिसने एक वक्त पर टीम इंडिया से उनका ही पत्ता साफ कर दिया था. हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती की. वरुण को यूएई में खेले गए विश्व कप 2021 के दौरान टीम इंडिया में जगह दी गई थी.
गुरू से पहले WC जीत गया चेला… क्रिकेट के भगवान को 4 साल किया जलील! 2011 में खत्म हुआ 22 साल का सूखा
अश्विन भी इस विश्व कप का हिस्सा थे. तब शानदार आईपीएल सीजन को देखते हुए वरुण को टीम इंडिया में अश्विन पर तरजीह दी गई. हालांकि वो इस दौरान कोई प्रभाव छोड़ पाने में विफल रहे. इसके बाद वो कभी टीम इंडिया में नजर नहीं आए.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वरुण चक्रवर्ती 6.25 लाख रुपये में बिके हैं. उन्हें अश्विन की डिंडिगुल ड्रैगन्स ने खरीदा. इसके अलावा टीएनपीएल में बड़े सितारे विजय शंकर हैं जिन्हें 10.25 लाख रुपये में खरीदा गया. टी नटराजन 6.25 लाख रुपये में बिके. वाशिंगटन सुंदर पर 6.75 लाख रुपये की बोली लगी. संदीप वॉरियर 8.25 लाख रुपये में बिके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ravichandran ashwin, Varun Chakravarthy, Vijay shankar, Washington Sundar
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 20:18 IST