हाइलाइट्स
केएल राहुल का खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी है
केएल राहुल की वजह से दो पूर्व भारतीय क्रिकेट के बीच पंगा हो गया है
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल का खराब फॉर्म पीछा नहीं छोड़ रहा. साउथ अफ्रीका में जो उनका बल्ला रूठा था वो बांग्लादेश और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रन बनाने में नाकाम हुआ. केएल राहुल को लेकर भारतीय टीम के दो पूर्व क्रिकेटर आपस में बुरी तरह से भिड़ गए हैं. पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और ओपनर आकाश चोपड़ा के बीच इस वक्त ट्विटर और वीडियो वार चल रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल ने बांग्लादेश में फ्लॉप रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दोनों टेस्ट मैच में रन नहीं बनाए. टीम इंडिया को दो पूर्व क्रिकेटर इस पर आपस में बुरी तरह से उलझ गए हैं. पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद के केएल राहुल की पारी के बाद किए गए ट्वीट को एजेंडा बताया. उनका नाम लेते हुए वीडियो में जमकर क्लास लगाई. उनकी हर एक लिखी हुई बात को आंकड़ों के सहारे गलत साबित करने के लिए दलिल दी.
आकाश चोपड़ा का वीडियो आने के बाद वेंकटेश भी कहां चुप रहने वाले थे. पूर्व तेज गेंदबाज ने पहले तो आकाश पर कई आरोप लगाए और यह भी साफ किया की आपने जैसी गंदा वीडियो बनाकर मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की है वो सही नहीं है. वेंकटेश प्रसाद ने रोहित शर्मा को लेकर किया गया आकाश का एक पुरानी ट्वीट निकालकर सामने रखा. इस ट्वीट में उनको साफ तौर से टीम से प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की बात लिखी गई है.
आकाश चोपड़ा का जो ट्वीट वेंकटेश प्रसाद ने साझा किया है उसमें रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर लिखा गया था. वाह क्या बात है, अजिंक्य रहाणे प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं और टैलेंटेड रोहित शर्मा को जगह मिल गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aakash Chopra, India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma, Venkatesh prasad
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 19:33 IST