नई दिल्ली. केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने पहले टेस्ट में नाबाद शतक ठोक कर न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई थी. हार के चलते श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट (NZ vs SL 2nd Test) शुक्रवार से वेलिंगटन में शुरू हुआ. पहले दिन आंधी और बारिश के कारण सिर्फ 48 ओवरों का ही खेल हो सका. खेल खत्म होने पर मेजबान न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 155 रन बना लिए थे. विलियम्सन 26 और हेनरी निकल्स 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वेलिंगटन में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दिख रहा है कि आंधी और बारिश के कारण बल्लेबाजी कर रहे केन विलियम्सन भाग खड़े होेते हैं. मैदान पर रखे हेलमेट और चश्मे तक हवा के कारण दूर तक चले जाते हैं. अंपायर्स की टोपी तक उड़ जाती है. इस कारण खेल को रोकना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kane williamson, New Zealand, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 12:30 IST