हाइलाइट्स
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स टीम की सह मालकिन हैं
प्रीति ने मैच के दौरान टीम की ऑफिशियल जर्सी फैंस को बांटी
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स की सह मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल में अपनी टीम को चीयर करने हमेशा की तरह मोहाली स्थित पंजाब किकेट संघ स्टेडियम भी पहुंची थीं. गुजरात टाइटंस (GT v PBKS) के खिलाफ बेशक उनकी टीम को हार मिली लेकिन इस दौरान प्रीति ने पारंपरिक परिधान से सबको हैरान कर दिया. प्रीति वेस्टर्न ड्रेस छोड़ककर सूट सलवार पहनकर स्टेडियम पहुंची थीं. चुलबली और चंचल अदाओं वाली प्रीति ने इस लाल ड्रेस और केसरिया रंग की चुन्नी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस दौरान एक स्पेशल काम कर फैंस का दिल लूट लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रीति जिंटा इंटरवल के बाद पंजाब किंग्स के फैंस को टीम की ऑफिशियल जर्सी बांटती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रीति ने जर्सी गिफ्ट करने के बाद फैंस के साथ सेल्फी भी लीं. प्रीति स्टैंड में बैठकर अपनी टीम को चीयर करती हुई दिखाई दीं. उनमें 48 की उम्र में भी 20 साल पहले वाली झलक दिखाई दी. प्रीति टीम की ओर से चौके और छक्के लगने पर खड़े होकर खिलाड़ी की हौसला बढ़ाती हुई नजर आईं.
यह भी पढ़ें:धोनी 40 प्लस उम्र में कर पाएंगे धमाका? राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को खतरा, 115 रन के साथ बनेंगे नंबर वन
Nice gesture from Preity Zinta to give Punjab Kings jerseys to the fans.pic.twitter.com/2iYHshzIiG
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Preity zinta, Punjab Kings
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 12:27 IST