VIDEO: केसरिया चुन्नी… चुलबुली अदाएं… 48 की उम्र में 20 साल पहले वाली झलक, प्रीति जिंटा ने फैंस का यूं लूटा दिल

Photo of author


हाइलाइट्स

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स टीम की सह मालकिन हैं
प्रीति ने मैच के दौरान टीम की ऑफिशियल जर्सी फैंस को बांटी

नई दिल्ली. पंजाब किंग्स की सह मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल में अपनी टीम को चीयर करने हमेशा की तरह मोहाली स्थित पंजाब किकेट संघ स्टेडियम भी पहुंची थीं. गुजरात टाइटंस (GT v PBKS) के खिलाफ बेशक उनकी टीम को हार मिली लेकिन इस दौरान प्रीति ने पारंपरिक परिधान से सबको हैरान कर दिया. प्रीति वेस्टर्न ड्रेस छोड़ककर सूट सलवार पहनकर स्टेडियम पहुंची थीं. चुलबली और चंचल अदाओं वाली प्रीति ने इस लाल ड्रेस और केसरिया रंग की चुन्नी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस दौरान एक स्पेशल काम कर फैंस का दिल लूट लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रीति जिंटा इंटरवल के बाद पंजाब किंग्स के फैंस को टीम की ऑफिशियल जर्सी बांटती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रीति ने जर्सी गिफ्ट करने के बाद फैंस के साथ सेल्फी भी लीं. प्रीति स्टैंड में बैठकर अपनी टीम को चीयर करती हुई दिखाई दीं. उनमें 48 की उम्र में भी 20 साल पहले वाली झलक दिखाई दी. प्रीति टीम की ओर से चौके और छक्के लगने पर खड़े होकर खिलाड़ी की हौसला बढ़ाती हुई नजर आईं.

यह भी पढ़ें:धोनी 40 प्लस उम्र में कर पाएंगे धमाका? राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को खतरा, 115 रन के साथ बनेंगे नंबर वन

युवराज से लेकर राशिद खान तक… IPL में कितने कप्तान ले चुके हैं हैट्रिक? एक तो 2 बार हासिल कर चुका है ये मुकाम

Tags: IPL 2023, Preity zinta, Punjab Kings





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: