हाइलाइट्स
महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 2023 में बल्ला जमकर बोल रहा
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आरसीबी को उसी के घर में हराया
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों आईपीएल 2023 में चमक रही है. एक दिन पहले ही धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्सर ने आरसीबी को उसी के घर में 226 रन बनाने के बाद हराया. इस मैच में धोनी को बहुत ज्यादा बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी. इस सीजन में धोनी ने 5 पारी में महज 28 गेंद ही खेली हैं और 211 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए हैं. धोनी ने 6 छक्के भी लगाए हैं.
धोनी की पावर हिटिंग देखकर हर गेंदबाज आईपीएल में डरा हुआ है. इसमें उनके साथी गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल हैं. इसकी एक झलक सोमवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में नजर आई. इसका वीडियो वायरल हो रहा.
आरसीबी के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. मैदान पर उतरने से पहले धोनी डगआउट में शैडो बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे. धोनी का पूरा ध्यान अपनी ड्रील पर था. उन्होंने इस पर गौर नहीं किया कि वो जहां बल्ला घुमा रहे हैं. वहीं, पास में कुर्सी पर दीपक चाहर बैठे हैं. धोनी ने शैडो प्रैक्टिस के दौरान तेजी से बल्ला घुमाया, जो दीपक के सिर के पास से निकला.
14 cr vangitu sumava ukara eruka odra..
Chahar ~ Naney already injury la erukan pic.twitter.com/bulAmoOAHr— ♡〽️SD (@jxjx7x_x) April 18, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepak chahar, IPL 2023, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 18:47 IST