हाइलाइट्स
पंजाब की हार में दो खिलाड़ियों का रन आउट होना रहा बड़ा दुखदाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 24 रन से मिली जीत
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 24 रन से रोमांचक जीत मिली है. मैच के हीरो भारतीय टीम के होनहार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. सिराज के इसी उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खास सम्मान से सम्मानित किया गया है.
सिराज के अलावा पंजाब के खिलाफ आरसीबी के लिए वानिन्दु हसरंगा ने दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा टीम ने विपक्षी टीम के दो बड़े खिलाड़ियों को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. जो टीम की जीत में बहुत बड़ा कारण बना. दोनों रन आउट होने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें- डु प्लेसिस और विराट के बाद मोहाली में RCB के गेंदबाज चमके, पंजाब को मिली शर्मनाक शिकस्त
हरप्रीत सिंह को मोहम्मद सिराज ने किया रन आउट:
पंजाब के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हरप्रीत सिंह को मोहम्मद सिराज ने रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. दरअसल वह पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर रन लेना चाहते थे, लेकिन विपक्षी बल्लेबाज के बीच में मना करने के बाद वह वापिस क्रीज में नहीं लौट पाए. नतीजा यह रहा कि मैदान में चुस्त दुरुत सिराज ने शानदार थ्रो पर उन्हें रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Bulls-eye 🎯
You cannot keep @mdsirajofficial out of action today 😃
Follow the match ▶️ https://t.co/CQekZNsh7b#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/djPG0wSIBA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Sam Curran
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 20:09 IST