नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पिछले एक साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी की है. आईपीएल 2023 (IPl 2023) की बात करें, तो इस तेज गेंदबाज ने यहां भी शानदार शुरुआत की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए सिराज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और एक विकेट लिया. इसमें ईशान किशन का बड़ा विकेट शामिल है. वे रोहित शर्मा को भी लगभग आउट कर चुके थे, लेकिन कैच पकड़ने के दौरान वे और दिनेश कार्तिक टकरा गए थे. इस कारण यह कैच छूट गया. हालांकि आरसीबी यह मुकाबला आसानी से 8 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही.
29 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आरसीबी पॉडकास्ट में ट्रोलिंग को लेकर बड़ी बात कही. भारतीय गेंदबाज सिराज ने कहा कि किसी के बारे में अपशब्द लिखना आसान है, लेकिन आप उसके संघर्ष के बारे में कुछ नहीं जानते. एक व्यक्ति बिना किसी कारण के अपशब्द कर रहा है. मोहम्मद सिराज ने बताया कि एक दिन वे कहते हैं, तुम भारत का भविष्य होगा. वहीं दूसरे दिन कहते हैं कि तुमसे कुछ नहीं हो सकता, तुमको ऑटो चलाना चाहिए. मुझे यह बात समझ नहीं आई.
Mohammed Siraj talks about dealing with social media trolling and urges the fans not to hate on the players, on @eatsurenow presents #RCBPodcast! 🚫
Listen to the audio versions of all ten episodes on Spotify and Apple Podcasts. 🎙️#PlayBold pic.twitter.com/nOUWndLIjv
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 3, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, Mohammed siraj, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 15:42 IST