हाइलाइट्स
पाकिस्तान के लेग स्पिनर ने बैट से बरपाया कहर
रमजान टूर्नामेंट में गेंदबाजों की आई शामत
नई दिल्ली. पाकिस्तान में चल रहे गानी रमजान टूर्नामेंट में रविवार रात एक बॉलर ने गेंद की बजाए बल्ले से कहर बरपाया. गानी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट और कराची वारियर्स के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान के लेग स्पिनर उसामा मीर गानी इंस्टीट्यूट की टीम में शामिल थे. उन्होंने कराची वारियर्स के बॉलर्स की बखिया उधेड़ते हुए 20 गेंद पर 66 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उसामा ने किसी भी बॉलर को नहीं बख्शा. उसामा ने इसी साल जनवरी में इंटरनेशनल डेब्यू किया है. उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं.
कराची वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. उसामा मीर जब बैटिंग करने उतरे तो गानी इंस्टीट्यूट का स्कोर 14.2 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन था. उसामा ने 16वें ओवर की पहली चार गेंदों पर लगातार छक्के जड़े. अगली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया. ओवर की आखिरी बॉल पर उसामा ने फिर छक्का उड़ा दिया.
Usama mir on 🔥🔥🔥🔥
He scored 34 runs with 5 sixes and one 4 in an over….
What a bowler and what a clean hitter he is…
Usama mir the real future of Pakistan cricket 😍❤️🙌🙌🙌🙌
Vc: @geosupertv@iamusamamir#PakistanCricket #ramzancricket pic.twitter.com/mwcxtVvPcy— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) April 2, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Pakistan cricket, T20 cricket
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 18:40 IST