हाइलाइट्स
रविचंद्रन अश्विन ने खेली अर्धशतकीय पारी
मेहदी हसन मिराज की गेंद पर हुए आउट
विकेटकीपर नुरुल हसन ने किया स्टंप
नई दिल्ली: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की पहली पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाने में कामयाब रही. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहली पारी में बेहतरीन 83 रनों की पारी खेली. वह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाने का काम किया. उन्होंने 113 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. हालांकि, बाद में वह मेहदी हसन मिराज की गेंद पर नुरुल हसन के हाथों स्टंप हो गए. अश्विन के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मेहदी हसन की गेंद पर अश्विन ने स्टेप आउट किया. लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों में चली गई और उन्होंने अश्विन को स्टंप कर दिया. दरअसल, इसमें खास बात यह रही की रविचंद्रन अश्विन जब क्रीज से बाहर थे तो नुरुल उनके अंदर आने का इंतजार कर रहे थे. जब अश्विन ने अंदर आने की कोशिश की तो नुरुल ने गेंद को सीधे बेल्स पर दे मारा. उनके इस तरीके से आउट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) December 15, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Mehidy Hasan, Ravichandran ashwin, Team india
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 17:52 IST