हाइलाइट्स
आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होगा.
पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज 4 दिन के बाद होने जा रहा है. पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा. पिछले सीजन में सीएसके कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी जबकि गुजरात ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में डेब्यू सीजन में ही खिताबी जीत दर्ज की. लेकिन इस बार उम्मीद है कि सीएसके धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में एक बार फिर पुरानी लय में आने को तैयार है.
सीएसके के पास एक से बड़े एक धुरंधर मौजूद हैं. उन्हीं में से एक नाम इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का भी नाम है. स्टोक्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से विरोधी टीम को क्षति पहुंचाने की क्षमता रखते हैं. उद्घाटन मैच से पहले स्टोक्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने चंद सेकेंडो में एक के बाद एक दो छक्के लगा दिए हैं. ऐसे में वह गुजरात के लिए पहले ही मैच में किसी चुनौती से कम नहीं होंगे.
Ben Den #SuperForce
Live Now ➡️ https://t.co/Twii0Iazaw pic.twitter.com/7uX2ctwwfT
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ben stokes, Csk, Hardik Pandya, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 19:33 IST