VIDEO: मां टेनिस की सुपर स्टार, पापा ने बतौर कप्तान क्रिकेट में मचाया धमाल, अब बेटा चैंपियन बनने की राह पर

Photo of author


नई दिल्ली. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Saniz Mirza) ने नेशनल से लेकर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अपनी धाक जमाई. पिछले दिनों उन्होंने खेल से संन्यास ले लिया. उनके पति शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे. वे टी20 वर्ल्ड कप का खिताब तक जीत चुके हैं. हालांकि शोएब और सानिया के तलाक की खबरें भी आ रही हैं, लेकिन अब तक दोनों की इस ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इस बीच शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर बेटे इजहान के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, इसे खूब पसंद किया जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर अब तक एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इसमें भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी शामिल हैं.

शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, क्रिकेट प्लस टेनिस मतलब बैडमिंटन. वीडियो में शोएब और इजहान बैडमिंटन खेलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में इजहान शॉट मारने के बाद जश्न मनाते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं शोएब मलिक को भी यह कहते हुए सुना जा सकता है कि रन, रन.. मतलब भाग, भाग. फैंस भी इस पर खूब प्रतिक्रया दे रहे हैं और इजहान पर प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा कि बेस्ट पिता और पुत्र.

Tags: Sania mirza, Shoaib Malik





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: