हाइलाइट्स
मोहम्मद रिजवान का एंडरसन ने तोड़ा दिल
स्टार बल्लेबाज की ऐसी लाचारी कभी नहीं देखी होगी
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज हैं मोहम्मद रिजवान
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नौ दिसंबर से मुल्तान में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम पाकिस्तान की हालत खस्ता हैं. टीम ने दूसरी पारी में अपने पांच अहम विकेट गंवा दिए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में सऊद शकील (59) और मोहम्मद नवाज (5) हार टालने में जुटे हुए हैं.
जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद रिजवान:
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में चोटिल इमाम उल हक (Imam ul Haq) की जगह पारी का आगाज करने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) मैदान में आए. रिजवान मैदान में सेट होने के बाद बड़ी पारी की तरफ बढ़ ही रहे थे कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी एक खतरनाक गेंद पर उनका काम तमाम कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: James anderson, Mohammad Rizwan, Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 11:30 IST