हाइलाइट्स
राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रन से दी शिकस्त.
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के पहले मैच में हासिल की बड़ी उपलब्धि.
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का खुमार पूरे भारत में फैल चुका है. इस लीग में अबतक पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीजन का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान के फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार गेंदबाजी की. उस दौरान मैदान मौजूद उनकी पत्नी धनश्री भी उन्हें चीयर करती नजर आईं. चहल की गेंदबाजी देखने के बाद वह काफी खुश नजर आईं.
राजस्थान रॉयल्स ने धनश्री का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वह चहल के विकेट लेने के बाद खड़े होकर तालियां बजाती नजर आ रहीं हैं. धनश्री अक्सर सोशल मीडिया पर चहल के साथ नजर आती हैं. पिछले सीजन में भी उन्होंने चहल की टीम का मैदान में जाकर समर्थन किया था. इस सीजन में भी वह राजस्थान के ज्यादातर मुकाबलों में नजर आ सकती हैं. युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
💗💗💗 pic.twitter.com/zdHh2WAzAW
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dhanashree Verma, IPL 2023, Rajasthan Royals, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 22:31 IST