हाइलाइट्स
नीतीश राणा और मुंबई के गेंदबाज के बीच हाथापाई की नौबत आई
नीतीश को आउट करने के बाद गेंदबाज ने कुछ कहा था, जिससे वो भड़के
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में अबतक मैदान पर खिलाड़ियों के बीच बहुत ज्यादा तल्खी देखने को नहीं मिली थी. लेकिन, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ये देखने को मिल गया. दिल्ली के दो खिलाड़ी जो अलग-अलग टीमों से इस मैच में उतरे थे, वो आपस में भिड़ गए. अगर मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव बीच-बचाव के लिए नहीं आते तो फिर कुछ भी हो सकता था. दरअसल, मैदान पर ये हाई वोल्टेज विवाद ऋतिक शौकीन और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा के बीच हुआ. इसका वीडियो वायरल हो रहा.
केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और मुंबई के गेंदबाज ऋतिक शौकीन दोनों दिल्ली से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इन दोनों के बीच विवाद केकेआर की पारी के 9वें ओवर में हुआ. ये ओवर ऋतिक फेंकने आए थे. स्ट्राइक पर नीतीश राणा थे. ऋतिक की पहली ही गेंद पर नीतीश राणा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन, गेंद बैट पर ठीक से नहीं आई और हवा में चली गई. रमनदीप सिंह ने आसानी से कैच लपक लिया.
A few words exchange between Hrithik Shokeen AND Nitish Rana#MIvsKKR #NitishRana #Shokeen #NitishVSHrithik pic.twitter.com/dk1EezSUTM
— Aniket Shukla (@AniketShuklaa) April 16, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, KKR vs MI, Nitish rana, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 18:37 IST