VIDEO: राहुल द्रविड़ से बांग्लादेश के बॉलिंग कोच ने सरेआम मांगी माफी, भारतीय कोच का आया रिएक्शन

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज एलन डोनाल्ड बांग्लादेश के बॉलिंग कोच हैं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं.

नई दिल्ली. अपने खेल के दिनों में दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक खिलाड़ी एलन डोनाल्ड को दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था. स्पीड के अलावा पूर्व प्रोटियाज स्पीडस्टर विपक्षी बैटर्स को अपनी स्लेजिंग से भी डराते थे. डोनाल्ड के स्लेजिंग के किस्से भी क्रिकेट जगत में काफी फेमस रहे हैं, लेकिन अब कई सालों बाद इस पूर्व गेंदबाज ने अपनी उस व्यवहार के लिए भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से माफी मांगी है. डोनाल्ड की इस सार्वजनिक माफी पर राहुल द्रविड़ ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

महान बल्लेबाज और भारत के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ 1997 में डरबन में वनडे मैच के दौरान डोनाल्ड की स्पीड और स्लेजिंग दोनों के शिकार हुए थे. दो दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद वर्तमान में बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने द्रविड़ से उनके खराब व्यवहार के लिए सार्वजनिक माफी जारी की. इसके साथ ही डोनाल्ड ने भारत के मुख्य कोच को डिनर के लिए भी आमंत्रित किया है.

IPL 2023 Auction: बचे हैं बस 8 दिन, घर बैठे ही कब और कैसे देख सकते हैं मिनी ऑक्शन?

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ने स्वीकार किया कि डरबन में वनडे मैच के दौरान द्रविड़ की स्लेजिंग करते हुए उन्होंने हद पार कर दी थी. डोनाल्ड ने कहा, ”डरबन में एक बेहद खराब घटना हुई थी, जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. वह (राहुल द्रविड़) और सचिन हमें पूरी तरह से परेशान कर रहे थे. मैंने लिमिट को थोड़ा पार कर लिया, मेरे पास राहुल के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. मैं बाहर जाकर राहुल के साथ बैठना चाहता हूं और उस दिन जो हुआ, उसके लिए फिर से सॉरी बोलना चाहता हूं. मुझे बस कुछ मूर्खतापूर्ण करना था, जिससे वास्तव में उनका विकेट निकले. लेकिन उस दिन मैंने जो कहा, उसके लिए मैं अब भी माफी मांगता हूं. क्या आदमी है, कितना अच्छा आदमी है. तो राहुल, अगर आप सुन रहे हैं. मुझे आपके साथ एक रात बिताना अच्छा लगेगा.”

सचिन-अर्जुन से पहले पिता-पुत्र की वो कौन-सी जोड़ी है, जिसके नाम दर्ज है डेब्यू मैच में सेंचुरी?

राहुल द्रविड़ को एक अलग इंटरव्यू में डोनाल्ड का संदेश दिखाया गया था. डोनाल्ड के डिनर के निमंत्रण का जवाब देते हुए भारतीय कोच ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बिल्कुल, मैं इसके लिए तैयार हूं, खासकर अगर वह भुगतान कर रहे हैं.”

Tags: Allan Donald, India vs Bangladesh, Rahul Dravid





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: