हाइलाइट्स
टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे से हारा था पाकिस्तान
आर्मी जनरल ने कहा- शादाब ने ही वह मैच हराया था
शादाब खान पाकिस्तान के एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं
नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप में शुरुआती कुछ मैचों के बाद शानदार प्रदर्शन किया था. पहले 2 मुकाबले हारने के बाद टीम ने बाद के मैचों में जबरदस्त लय पकड़ी और फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. पीसीबी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ऑलराउंडर शादाब खान को लेकर बात हुई. इसमें पाकिस्तान के रिटायर्ड आर्मी जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शादाब पर जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच हारने का इल्जाम लगाया.
आर्मी जनरल ने कहा, “टी20 के लिहाज से शादाब बहुत अच्छे खिलाड़ी है. वह एक पूर्ण ऑलराउंडर हैं. लेकिन जिम्बाब्वे का मैच भी उन्होंने ही हरवाया था. छक्का मारने के बाद उन्होंने अगले बॉल पर हिट मारने की जरूरत नहीं थी”.
शादाब खान ने इसका हंसते हुए जवाब दिया, “सर वो एक कुदरत का निजाम है. मैं आउट हुआ तो फाइनल में पहुंचे.” शादाब के इस जवाब के बाद वह मौजूद सभी लोग हंसने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Qamar Javed Bajwa : Zimbabwe 🇿🇼 ka match bhi Shadab nay har waya.
Shadab : Sir Qudrat ka nizaam ha, mai out huwa to Final mai ponchay 😂 pic.twitter.com/sqVCyijT8I
— Thakur (@hassam_sajjad) December 7, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pakistan vs England, Shadab Khan
FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 16:39 IST