VIDEO : लौट आया स्विच हिट का मास्‍टर, पल में पलट देता मैच, ODI में टीम इंडिया के लिए बनेगा खतरा

Photo of author


हाइलाइट्स

लंबे समय बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं ग्‍लेन मैक्‍सवेल
वनडे सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों को कर सकते हैं परेशान

नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी. इस सीरीज के जरिए ऑस्ट्रेलियाई बैटर ग्‍लेन मैक्‍सवेल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. चोट की वजह से मैक्‍सवेल लंबे समय से टीम से बाहर थे. भारत के खिलाफ मैक्‍सवेल के आंकड़े साबित करते हैं कि वह वनडे सीरीज में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

किसी भी वक्‍त मैच को पलट देने की कूवत रखने वाले ग्‍लैन मैक्‍सवेल ने भारत के खिलाफ 28 वनडे मैचों में 913 रन बनाए हैं. खास बात है मैक्‍सवेल का स्ट्राइक रेट, जो टीम इंडिया के खिलाफ 138 का है. मिडिल ऑर्डर का यह बैटर पावर हिटिंग में यकीन रखता है. मैक्‍सवेल की क्रिकेट बुक में एक से बढ़कर एक शॉट मौजूद हैं. फ‍िर चाहे स्वीप हो रिवर्स स्वीप या स्कूप्स. मैक्‍सवेल स्विच हिट के भी मास्‍टर हैं. मौजूदा वक्‍त में उनसे बेहतर यह शॉट शायद ही कोई बैटर खेल पाता हो. भारत के खिलाफ वनडे में ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 44 छक्‍के जड़े हैं.

Tags: Glenn Maxwell, India vs Australia





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: