नई दिल्ली. केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई में टीम इंडिया पहला टेस्ट खेल रही है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी (IND vs BAN 1st Test) 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ा. इस तरह से बांग्लादेश को 513 रन का विशाल लक्ष्य मिला. मेजबान टीम को ओपनर बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) और जाकिर हसन (Zakir Hasan) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन की बड़ी साझेदारी की. यह साझेदारी और आगे जाती, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक बेहतरीन कैच ने शांतो का काम तमाम कर दिया. इस तरह से टीम को पहली और महत्वपूर्ण सफलता मिली. भारत के पहली पारी के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 150 रन ही बना सकी थी.
बांग्लादेश की पारी का 47वां ओवर तेज गेंदबाज उमेश यादव डाल रहे थे. पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी. नजमुल हसन शांतो गेंद खेलने गए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई पहली स्लिप में विराट कोहली के पास गई. लेकिन कोहली कैच नहीं पकड़ सके और गेंद उनके हाथ से लगकर पीछे की ओर गई. इस बीच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डाइव लगाते हुए गेंद को जमीन पर गिरने से पहले ही पकड़ लिया. शांतो पहली पारी में खाता तक नहीं खो सके थे. दूसरी पारी में उन्होंने 156 गेंद पर 67 रन बनाए. 7 चौका जड़ा.
A solid relay catch to break the solid partnership #TeamIndia gets the much-needed breakthrough courtesy of brilliant reflexes from @RishabhPant17 #SonySportsNetwork #BANvIND@imVkohli pic.twitter.com/nbSfoMvhzd
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 17, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Rishabh Pant, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 14:46 IST