हाइलाइट्स
शाकिब अल हसन के साथ हुई बदतमीजी
फैंस ने पकड़े कॉलर और कपड़े
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीती. शाकिब अपनी परफॉमेंस से ज्यादा अपने अभद्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार खिलाड़ियों, अंपायरों और फैंस के साथ बदतमीजी की है. लेकिन, इस बार वह खुद ही बदतमीजी का शिकार हो गए.
दरअसल, दुबई में एक प्रोग्राम से निकलने के दौरान शाकिब के साथ फैंस सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. इस दौरान शाकिब रुके नहीं और चलते बन गए. भीड़ ज्यादा थी और धक्का-मुक्की होने लगी. कुछ लोगों ने वहां शाकिब की कॉलर तक पकड़ ली और बदतमीजी करने लगे. सिक्योरिटी ने भीड़ से शाकिब को सुरक्षित निकाला. हालांकि, शाकिब वीडियो में पूरे शांत दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस हरकत के बाद भी उनलोगों को कुछ नहीं किया.
बीमार थे इमरान खान, बिस्तर पर लेट देख रहे लोकल मैच, ढूंढा ऐसा गेंदबाज जिसने बजाई बल्लेबाजों की बैंड
पिछले हफ्ते फैन को पीटा था
शाकिब अल हसन पिछले हफ्ते बांग्लादेश में थे. वह चटगांव के इवेंट में शामिल हुए थे और वहां काफी भीड़ थी. एक फैन शाकिब के साथ बदतमीजी करने लगे. इसके बाद शाकिब ने अपने कैप से ही उस युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया.
बच्चों से कराता था बॉलिंग और फील्डिंग, नहीं देता था बैटिंग, कौन है टीम इंडिया का यह शरारती खिलाड़ी?
शाकिब का करियर
शाकिब ने बांग्लादेश के लिए साल 2006 में डेब्यू किया था. शाकिब बांग्लादेश के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 404 मैच खेलें, जिसमें उन्होंने 13 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 662 विकेट भी लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh Cricketer, England vs Bangladesh Series, Shakib Al Hasan
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 16:34 IST