हाइलाइट्स
चेन्नई को आईपीएल 2023 में मिली दूसरी हार.
संदीप शर्मा ने धोनी को आखिरी गेंद पर दिया था चकमा.
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है. सीजन का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. यह मुकाबला फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. आखिरी गेंद पर जीत का फैसला हुआ, जो राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में रहा. लेकिन इसका क्रेडिट आखिरी ओवर डालने वाले संदीप शर्मा को जाता है, जिन्होंने धोनी के छक्के खाने के बाद भी मैच राजस्थान रॉयल्स की झोली में डाल दिया. आखिरी गेंद पर 3 रन का बचाव करने के बाद संदीप का प्रदर्शन चर्चा का विषय बन चुके हैं.
संदीप शर्मा को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया था. लेकिन उनकी किस्मत ने साथ दिया और सीजन की शुरुआत के बाद राजस्थान की टीम ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस के साथ टीम में शामिल कर लिया. राजस्थान ने उनकों गेंदबाजों की कमी के चलते अपने खेमें में जोड़ा है. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने आखिरी ओवर शानदार तरीके से डाला, जिसका लुत्फ उनकी नन्हीं से बेटी ने भी उठाया. संदीप की बेटी पिता को टीवी में देखते ही क्यूट रिएक्शन देती नजर आ रही है. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर तेज गेंदबाज ने भी ट्विटर पर लव रिएक्ट किया है.
— Sandeep sharma (@sandeep25a) April 13, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CSK vs RR, IPL 2023, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 21:11 IST