हाइलाइट्स
आशीष नेहरा और रुश्मा ने 2 अप्रैल 2009 को शादी की थी
आशीष नेहरा ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग किया सेलिब्रेट
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत जीत से की है. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की कोचिंग में यह टीम पिछले साल डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बनी थी. नेहरा इस समय टीम के साथ हैं. उन्होंने 2 अप्रैल को शादी की सालगिरह के मौके पर पत्नी रुश्मा (Rushma) संग फ्लाइट के अंदर टीम के खिलाड़ियों के बीच केक काटकर सेलिब्रेट किया. इस दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ‘नेहरा जी’ को खास अंदाज में विश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नेहरा का यह वीडियो गुजरात टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है.
गुजरात टाइटंस ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. 51 सेकंड के वीडियो में हार्दिक पंड्या नेहरा को हैप्पी एनिवर्सिरी टू यू कहते हुए नजर आते हैं. फ्लाइट के अंदर टेबल पर दो केक रखा हुआ होता है जिसे एक ही समय पर नेहरा और उनकी पत्नी काटती हुई नजर आती हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी उन्हें विश करते हुए नजर आ रहे हैं. नेहरा को इस दौरान यह कहते हुए सुना गया, हैप्पी वाइफ, हैप्पी लाइफ.’
यह भी पढ़ें:RCB vs MI Live Score: पॉवरप्ले में आरसीबी के ओपनर्स का कहर, 50 रन की हुई साझेदारी, मुंबई को विकेट की तलाश
In Nehra Ji’s words, “Happy Wife, Happy Life!”
We wish you two a very happy wedding anniversary! #AavaDe pic.twitter.com/n414TbuaEg
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 2, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashish nehra, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 22:19 IST