नई दिल्ली: चटगांव वनडे में विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 72वां शतक जड़ा. इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब विराट के सामने केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड है. लय में लौट चुके विराट की हर कोई तारीफ कर रहा है लेकिन पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ इससे खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि विराट 100 शतक लगाए या 200, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
एशिया कप के दौरान विराट ने तीन साल लंबे शतकों के सूखे को खत्म करते हुए टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ा था. इस सीरीज के माध्यम से ही विराट फॉर्म में लौटे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी पूर्व कप्तान की शानदार फॉर्म जारी रही. अब बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने वनडे फॉर्मेट में भी शतक जड़ दिया है. मंगलवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के दौरान फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी विराट के बल्ले से सैकड़ा निकलेगा.
राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यह वक्त नहीं है कि जब विराट कोहली की सेंचुरी गिनी जाए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. फैंस चाहते हैं कि भारत एक आईसीसी खिताब जीते. भारत को कोई आईसीसी ट्रॉफी जीते बहुत समय हो गए हैं. विराट कोहली चाहे 100 या 200 सेंचुरी बना ले इससे फर्क नहीं पड़ता.”
राशिद लतीफ ने आगे कहा, “भारतीय क्रिकेट और फैंस को इस बात से फर्क पड़ता है कि टीम खिताब जीते. अगर आप पैसे के लिहाज से देखें तो आईपीएल और भारतीय क्रिकेट बहुत आगे है लेकिन अब फैंस और मीडिया से दबाव है कि वह कोई खिताब जीतें. विराट चाहें तो वह 100 शतक बना सकते हैं लेकिन अब मांग बदल गई है. एशिया कप जा चुका है और चैंपियंस ट्रॉफी भी, 2019 का वर्ल्ड कप और दो टी20 वर्ल्ड कप भी. 100 सेंचुरी की अपनी अलग जगह है लेकिन भारत और भारत के क्रिकेट बोर्ड को अब खिताब की जरूरत है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 17:40 IST