Virat Kohli : शतकों के मामले में अब भी आगे हैं पूर्व कंगारू कप्‍तान! विराट को करनी होगी कड़ी मेहनत

Photo of author


नई दिल्‍ली: भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्‍लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे में शतक जड़ा. 50 ओवरों के फॉर्मेट में विराट के बल्‍ले से तीन साल बाद शतक निकला है. उन्‍होंने मैच में 91 गेंदों पर 113 रनों की अहम पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से 11 चौके और दो छक्‍के भी आए. इसके साथ ही अब अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पूर्व कप्‍तान के नाम कुल 72 शतक हो गए हैं. विराट शतकों के मामले में तो ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से आगे निकल गए हैं लेकिन सर्वाधिक शतकों से ही जुड़ा एक आंकड़ा ऐसा भी है जिसमें कंगारू बल्‍लेबाज विराट से आगे हैं.

किसने जिताए ज्‍यादा मैच?

अगर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम को जीत दिलाने वाले मैचों में शतक लगाने की बात की जाए तो इस मामले में अभी भी रिकी पोंटिंग की बादशाहत बरकरार है. पोंटिंग कुल 55 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. इस मामले में विराट 50 बार ही ऐसा कर पाए हैं. पोंटिंग अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को एक दशक पहले ही अलविदा कह चुके हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि विराट जिस तरह की  लय में नजर आ रहे हैं वो ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज को आने वाले सालों में पीछे छोड़ देंगे.

विराट से बेहतर सचिन

टीम की जीत में शतक लगाकर योगदान देने के मामले में विराट कोहली से अच्‍छा प्रदर्शन सचिन का रहा है. सचिन अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर में कुल 53 बार ऐसा कर चुके हैं. 55 शतकों के साथ पोंटिंग पहले और 50 शतकों के साथ विराट तीसरे स्‍थान पर हैं.

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

सचिन तेंदुलकर – 100

विराट कोहली – 72*

रिकी पोंटिंग- 71

टीम की जीत में सर्वाधिक शतक

रिकी पोंटिंग – 55

सचिन तेंदुलकर – 53

विराट कोहली – 50*

Tags: India vs Bangladesh, Ricky ponting, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: