हाइलाइट्स
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक जमाया
दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली के शतक पर मजेदार ट्वीट किया
नई दिल्ली. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शतक जड़ा. कोहली ने पूरे 3 साल बाद टेस्ट में सेंचुरी जमाई है. ये टेस्ट करियर का 28वां और इंटरनेशनल करियर का 75वां शतक है. क्रिकेट फैंस को कोहली के इस शतक का लंबे वक्त से इंतजार था, जो अहमदाबाद में पूरा हुआ. बड़ी बात यह है कि विराट कोहली इस पारी के दौरान बीमार थे. इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद से ही पूर्व भारतीय कप्तान को ट्विटर पर बधाई मिल रही है.
विराट कोहली को 28वें शतक पर ट्विटर पर मिली बधाईयों में से एक पोस्ट दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से की गई थी. इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, डियर गुजरात पुलिस, हमारे दिल्ली के लड़के विराट कोहली को मेहमान टीम को चोट पहुंचाने के लिए कृपया बुक ना करें. AUS-SOME, मैच. ट्वीट के साथ कोहली की एक तस्वीर थी, जिस पर लिखा था, “बुरा ना मानो, कोहली हैं”.
4 महीने पहले टीम इंडिया को दिया था दर्द, अब वर्ल्ड चैंपियन का निकाला दम, अकेले पड़ा पूरी टीम पर भारी
6 महीने में 3 बार कोहली का पलटवार, हर बार दिखा विराट अवतार, अब नहीं रुकेगा क्रिकेट के किंग का तूफान
कोहली ने रविवार को अहमदाबाद टेस्ट में 128 गेंदों पर 59 रन की अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए, अपना शतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 241 गेंद खेली. इस दौरान उन्होंने केवल 5 चौके ही जमाए. विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 58 रन की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ 64 और फिर केएस भरत के साथ 84 रन जोड़े. इसके बाद कोहली ने अक्षर पटेल के साथ भारत की पहली पारी की सबसे बड़ी साझेदारी की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 162 रन जोड़े. हालांकि, विराट कोहली दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए. वो 186 रन बनाकर आउट हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police, India vs Australia, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 20:18 IST