Virat Kohli Captained Exceptionally Well In Tests Rohit Sharma Following His Template Says Gautam Gambhir

Photo of author


हाइलाइट्स

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 4 टेस्ट खेले और चारों में जीत हासिल की.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी में 2-0 की बढ़त ले ली.

नई दिल्ली. टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की यात्रा अब तक अच्छी नजर आ रही हैं. उन्होंने अबतक चार टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और चारों में ही जीत हासिल की है. पिछले साल श्रीलंका पर 2-0 से जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और दोनों में ही रोहित ने शानदार जीत हासिल की है, लेकिन बावजूद इसके पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ‘हिटमैन’ की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”विराट कोहली ने जब भी इस टेस्ट टीम की कप्तानी की है तो शानदार की है, लेकिन रोहित शर्मा उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं. ईमानदारी से कहूं तो रोहित शर्मा ने अपना कोई टेम्पलेट नहीं बनाया है. जिस तरह विराट कोहली अश्विन और जडेजा को मैनेज करते थे, रोहित शर्मा भी बिल्कुल उन्हीं की तरह ही कर रहे हैं.”

केएल को टीम में शामिल करने पर पूर्व पेसर ने उठाया सवाल, बोले- इंदौर में रन बनाओ, नहीं तो काउंटी खेलो और …

गंभीर ने आगे कहा कि रोहित शर्मा की असली चुनौती एशिया के बाहर आएगी. उन्होंने इस टीम को बनाने के लिए विराट को श्रेय दिया और दावा किया कि रोहित जो कर रहे हैं, उसमें उन्हें ज्यादा अंतर नहीं दिखता है. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ”रोहित शर्मा के लिए असली चुनौती तब होगी, जब वह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जाएंगे क्योंकि वहां विराट कोहली के लिए बड़ी चुनौतियां थीं. विराट कोहली ने इस टीम को बनाया है – मोहम्मद शमी, सिराज, जसप्रीत बुमराह, अश्विन, जडेजा, अक्षर.”
पूर्व कप्तान ने खोली ऑस्ट्रेलिया की पोल-पट्टी, चुन-चुन कर गिनाईं गलतियां, बोले- हैरान नहीं हूं…

उन्होंने आगे कहा, ”विराट कोहली उतने ही सफल रहे. इसलिए मुझे ज्यादा अंतर नजर नहीं आता और मैं यह भी नहीं कहना चाहता कि इन हालात में कौन बेहतर कप्तान है, क्योंकि विराट उतने ही अच्छे कप्तान थे, जितने अब रोहित हैं. रोहित की चुनौती विदेश में होगी.”

बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक एशिया से बाहर टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट की कप्तानी नहीं की है. कोविड-19 की वजह से वह बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. फिर बांग्लादेश के खिलाफ उनकी उंगली में चोट लग गई थी. विराट कोहली के अपने पद से हटने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. विराट कोहली इतिहास में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.

रोहित शर्मा की असली चुनौती की बात करें तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हो सकती है, क्योंकि यह फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल खेलेगी यह तय दूसरी टीम का नाम अभी तय होना बाकी है, लेकिन जिस तरह भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहा है, उसे देखकर उम्मीद की जा सकती है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही होगा.

Tags: Gautam gambhir, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: