नई दिल्ली. क्रिकेट में सिर्फ मैदान पर ही कमाल नहीं हुआ करते. कई बार क्रिकेटर मैदान से बाहर भी ऐसा करते हैं. अब विराट कोहली के दोहरे शतक की भविष्यवाणी को ही ले लीजिए. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली के शतक की भविष्यवाणी तभी कर दी थी, जब विराट के बल्ले से मुश्किल से 50 रन निकले थे. भज्जी ने विराट के बारे में यह भविष्यवाणी करते वक्त शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट डेड मैच नहीं है, भारत यह मैच जीत सकता है.
हरभजन सिंह ने भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का रीव्यू अपने यूट्यूब चैनल पर किया. उन्होंने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर कहा कि अब यह मैच भारत की ओर भी झुक सकता है. हरभजन ने अपने इस रीव्यू को ट्वीट करते हुए लिखा- शुभमन के 100. विराट के 200!
पूर्व दिग्गज ने मैच का रीव्यू करते हुए कहा, ‘उस्मान ख्वाजा के 180 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहले दो दिन के बाद बेहद मजबूत स्थिति में था. जब भी कोई टीम 480 या 500 रन बना दे तो दूसरी टीम के लिए चैलेंजिंग स्थिति बन जाती है. उसे बहुत अच्छी बैटिंग करनी होती है.’ भज्जी ने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि इस विकेट पर 6 विकेट लेने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है.
हरभजन सिंह ने कहा कि तीसरे दिन शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. शुरू से ही कहा जा रहा था कि शुभमन अच्छी फॉर्म में है और उसने यह बात सही भी साबित की. हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘विराट कोहली के बल्ले से शतक आए बहुत दिन हो गया है. अब वे सेट हैं और उम्मीद करते हैं कि शतक बनाएंगे. अगर वो शतक बनाते हैं तो यह तकरीबन 3 साल बाद टेस्ट शतक होगा.’
हरभजन सिंह ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी लीड लेनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि टीम इंडिया पहला सेशन आराम से खेले. फिर रनरेट बढ़ाकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए. अगर भारत 150 से 200 रन के बीच लीड ले लेता है तो पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया दबाव में रहेगा. भारत यदि अच्छी गेंदबाजी करे तो पांचवें दिन रिजल्ट आ सकता है. बहुत लोग सोच रहे हैं कि यह डेड मैच है. लेकिन ऐसा नहीं है. चौथे-पांचवें दिन भारत में क्रिकेट तेजी से बदलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harbhajan singh, India vs Australia, Shubman gill, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 16:45 IST