Virat Kohli kisses locket again after ending the drought of centuries in Test Cricket with ahmedabad Crowd india vs Australia 4th test

Photo of author


नई दिल्ली. भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे रही है. पिछले तीन मुकाबलों की तुलना में फैंस के लिए यह मैच पैसा वसूल साबित हुआ. वजह थे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli). रन मशीन का बल्ला अहमदाबाद में जमकर बोला है. उन्होंने वनडे और टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी शतकों का सूखा खत्म किया. एक बार फिर विराट द्वारा लॉकेट लॉकेट को चूमा और अहमदाबाद का मैदान इस नजारे को देख शोर से गूंज उठा.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद टीम इंडिया के सामने एक कड़ी चुनौती थी. युवा बैटर शुभमन गिल से शतकीय पारी देखने को मिली. लेकिन गिल के साथ पुजारा, रोहित जैसे बैटर्स के आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी कोहली पर आ गई. विराट ने जिम्मेदारी को समझते हुए एक शानदार शतक को अंजाम दिया और क्रीज पर जमे हुए हैं. विराट अपना शतक पूरा करने के बाद गले में लॉकेट को चूमते नजर आते हैं. विराट और शुभमन की शतकीय पारियों की बदौलत अब भारत कंगारू टीम से महज 61 रन से दूर है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india, Virat Kohli





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: