Virat kohli kissing locket after completed 28th test century what is the secret of locket know full details

Photo of author


हाइलाइट्स

विराट कोहली की लॉकेट को लेकर हर्षा भोगले कर चुके हैं खुलासा
कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ने के बाद चूमा लॉकेट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Anushka Sharma) ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. विराट ने इंटरनेशनल करियर के 75वें शतक का जश्न खास अंदाज में मनाया. दाएं हाथ के अनुभवी बैटर कोहली ने 28वां टेस्ट शतक जड़ने के बाद गले से लॉकेट निकालकर उसे चूमते हुए नजर आए. आखिर उस लॉकेट से विराट का इतना लगाव क्यों है? लॉकेट में ऐसा क्या है जिसे वह शतक जड़ने के बाद पहले ही इसी अंदाज में चूमते हुए नजर आ चुके हैं. आइए जानते हैं.

दरअसल, विराट कोहली जिस लॉकेट को अपने गले में पहनते हैं वह उनकी वेडिंग रिंग है. इस लॉकेट के बारे में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक बार कहा था कि ये विराट के प्यार की निशानी है और वह ऐसा कर पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हैं. विराट के साथ अनुष्का हमेशा खड़ी रहती हैं. मुश्किल समय में वह उनका हमेशा साथ देती हैं और पति का हौसला बढ़ाती हुई नजर आती हैं.

यह भी पढ़ें:एक्स गर्लफ्रेंड ने रचाई शादी तो टूटा पृथ्वी शॉ का दिल! इशारों में छलका दर्द, लिखा – ‘कुछ लोग…’

कोहली ने 2018 में की थी इसकी शुरुआत
34 वर्षीय विराट को पहली बार जनवरी 2018 में लॉकेट चूमते हुए देखा गया था जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 153 रन की पारी खेली थी. उसी साल यानी जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ करियर का 22वां टेस्ट शतक जड़ने के बाद फिर वह लॉकेट को चूमते हुए नजर आए.

Tags: India vs Australia, Virat Kohli





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: