नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कोहली को एक महिला फैन किस करती हुई नजर आ रही है. हालांकि ध्यान से देखें तो इसकी सच्चाई कुछ और है. विराट इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. भारत ने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिल गया है.
दरअसल, विराट कोहली का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें महिला फैन कोहली के मोम के पुतले को KISS कर रही है. विराट का मोमा का पुतला दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम (Madame Tussauds) में लगाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फैन विराट के पुतले के पास पहुंचते ही खुद को रोक नहीं पाई और अपने प्यार का इजहार करने के लिए उन्हें चूमते हुए नजर आई. वायरल वीडियो को देखकर लोग अलग अलग कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:शराब के नशे में क्रिकेटर का नाइट क्लब में हंगामा… बाउंसर के ऊपर किया पेशाब.. करियर पर लगा फुलस्टॉप
जहीर खान तेरा बेड़ा गर्क हो! हमारे साथ तूने ये क्या किया.. शोएब अख्तर ने क्यों कहा ऐसा
विराट ने होम ग्राउंड पर पूरे किए 25 000 इंटरनेशनल रन
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंटरनेशनल करियर के 25, 000 रन पूरे किए. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट विवादास्पद तरीके से आउट हुए जिसके बाद खूब हो हल्ला हुआ. कोहली ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की थी.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 20, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 11:09 IST