हाइलाइट्स
अनुष्का शर्मा मुंबई में एक अवॉर्ड नाइट में नजर आईं.
पैपराजी ने उन्हें इस दौरान ‘मिसेज कोहली’ कहकर पुकारा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स इवेंट में लैवेंडर ड्रेस पहने नजर आई थी. विराट के साथ इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स इवेंट में खिलाड़ियों से ज्यादा लाइमलाइट अपने जीरो फिगर से अनुष्का शर्मा ने बटोरीं. इस इवेंट के बाद अनुष्का शर्मा मुंबई में ही एक अवॉर्ड फंक्शन में भी पहुंची थी. इस फंक्शन में अनुष्का काले रंग की बेहद ग्लैमर ड्रेस पहन कर आई थीं. अनुष्का शर्मा ने अवॉर्ड नाइट के लिए पैपराजी के सामने पोज दिया. पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को देखते ही ‘मिसेज कोहली’ कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया. पैपराजी के इस एक्शन पर अनुष्का शर्मा का मजेदार रिएक्श अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अनुष्का शर्मा ने जैसे ही रेड कार्पेट पर एंट्री ली, वैसे ही पैपराजी उन्हें देखकर बुरी तरह से चिल्लाने लगे. पैपराजी के इस तरह चिल्लाने को देखकर अनुष्का शर्मा हंसने लगी. उन्होंने कहा, ‘रिलेक्स! आप सब लोग क्यों चिल्ला रहे हैं? रुकिए! मेरे कान… मैं कल के चिल्लाने से उबर नहीं पाई हूं.’ जब फोटोग्राफर्स ने अनुष्का शर्मा से कहा कि वह इस तरह के इवेंट्स में उन्हें मिस करते हैं तो अनुष्का ने हंसने हुए कहा, ‘मेरे कान बज रहे हैं.’
शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी के साथ तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘जब मैं प्यार में पड़ा तो…’
अनुष्का शर्मा रेड कार्पेट पर ही वरुण धवन और कृति सेनन से मिलीं. तीनों ने एक साथ पोज दिए और अनुष्का ने कृति को टाइट हग भी किया. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं और साथ अनुष्का शर्मा की ड्रेसिंग सेंस और उनकी खूबसूरती की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, Off The Field, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 16:47 IST