हाइलाइट्स
इंजमाम के भारतीय खिलाड़ियों के साथ रिश्ते अच्छे थे
सहवाग ने 2005 टेस्ट वाला किस्सा सुनाया
सचिन तेंदुलकर भी शो में थे मौजूद
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को यूं नहीं मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है. सहवाग और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की सलामी जोड़ी विश्व की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ियों में शामिल है. दोनों दिग्गज बैटर जब क्रीज पर उतरते थे, तब गेंदबाज थर थर कांपते नजर आते थे. पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) का भारतीय क्रिकेटर्स से रिश्ता मधुर था. सहवाग और सचिन ने एक इंटरव्यू में इंजमाम से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया.
विक्रम साठे के शो में सहवाग और सचिन गेस्ट बनकर आए थे. इस शो में सहवाग ने कहा, ‘ मुझे अच्छी तरह यह बात याद है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में बेंगलुरु में टेस्ट मैच खेल रहे थे. पहली पारी में मैंने 201 रन बनाए थे. जब मैं बैटिंग कर रहा था तब इंजमाम स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. मैं दानिश कनेरिया की गेंद को लगातार अच्छे से हिट कर रहा था. कुछ देर बाद मैंने इंजी भाई से कहा कि लॉन्ग ऑन को आगे बुला लो. इसपर उन्होंने कहा क्यों? मैंने कहा कि मुझे छक्का लगाना है.’
यह भी पढ़ें:विराट करोड़ों की कार में पहुंचे अरुण जेटली स्टेडियम.. हवा से करती है बात… कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
सहवाग के मुताबिक इंजमाम ने अगली गेंद पर लॉन्ग ऑन के फील्डर को आगे बुला लिया. बकौल सहवाग, ‘इसके बाद दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने गेंद मेरे पैड पर फेंकी, और मैंने गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया.’ इसके बाद कनेरिया ने इंजमाम से पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया? इसपर इंजमाम हंसे और कहा कि सिर्फ एक गेंद के लिए आगे बुलाया है. हालांकि बाद में इंजी ने कहा कि सहवाग के साथ उनके भाई जैसे रिश्ते हैं.
इंजमाम की गिनती पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में होती है. सहवाग और सचिन ने इंजमाम की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी और इंसान बताया. इंजमाम एक शान्त खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते थे. वह क्रीज में खड़े खड़े गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, Inzamam ul haq, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 07:49 IST