हाइलाइट्स
वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर को लेकर सुनाया पुराना किस्सा
माइकल क्लार्क कर रहे थे सचिन तेंदुलकर पर छींटाकशी
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की क्रिकेट टीमें ग्राउंड पर आमने सामने हों और स्लेजिंग का दौर ना चले, ये लगभग नामुमकिन है. स्लेजिंग के मामले में ऑस्ट्रेलिया को महारात हासिल है. जब टीम को मुश्किल में देखते हैं विपक्षी खिलाड़ियों पर ग्राउंड में छींटाकशी शरू कर देते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऐसा ही एक किस्सा कमेडिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में सुनाया था. वीरू ने खुलासा किया था कि तब कंगारू बैटर माइकल क्लार्क (Michael Clarke) महान बैटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लगातार स्लेज कर रहे थे और इसका मुंहतोड़ जवाब सहवाग ने क्लार्क को दिया था.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कपिल शर्मा के शो में उस वाकये को विस्तार से बताया था. सहवाग ने कहा, ‘ एक मैच में मैं और सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे. तब माइकल क्लार्क कंगारू टीम में नए नए आए थे. मैंने देखा कि क्लार्क सचिन पाजी को लगातार स्लेज कर रहे थे. वह सचिन को बुजुर्ग कहे जा रहे थे. उनके मुंह से बार बार मैं ये सुन रहा था कि आप बुजुर्ग हो चुके हो आप ये नहीं कर सकते और आप वो नहीं कर सकते.’
यह भी पढ़ें: भारतीय बैटर के लिए शाहरुख खान बने मसीहा.. खत्म हो जाता करियर.. नहीं खड़ी हो पाती टीम इंडिया की नई दीवार
भारतीय खिलाड़ी देते हैं मुंहतोड़ जवाब
किसी भी खिलाड़ी का ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी टीम यह हथकंडा अपनाती है. पहले के मुकाबले मौजूदा समय में भारतीय खिलाड़ी भी विपक्षी के आखों में आंखें डालकर जवाब देना जानते हैं. सहवाग ने कहा, ‘ मैं क्लार्क के पास गया और पूछा कि तुम्हारा उम्र क्या है? क्लार्क का जवाब था 23 साल. फिर मैंने कहा कि क्या तुम जानते हो तुम्हारी उम्र से ज्यादा तो इनके टेस्ट में शतक हैं.’
‘तब माइकल क्लार्क का मुंह देखने लायक था’
वीरेंद्र सहवाग के ये कहने के बावजूद क्लार्क नहीं मानें और वह फिर भी तेंदुलकर को स्लेज करते जा रहे थे. तब सहवाग कंगारू बैटर क्लार्क के पास गए और कहा, ‘ तुम्हारे दोस्त तुम्हे पप नाम से बुलाते हैं? क्लार्क का जवाब था हां. फिर मैंने पूछा कि तुम्हारा नस्ल कौन सा है. इतना सुनते ही क्लार्क शर्म से पानी पानी हो गए. उस समय उनका चेहरा देखने लायक था.’ सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Michael Clarke, Sachin tendulkar, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 10:07 IST