Watch Video God of cricket Sachin Tendulkar praised Rajasthan daughter Mumal Meher see hitting six and fours

Photo of author


हाइलाइट्स

सचिन तेंदुलकर ने किया मूमल का वीडियो शेयर
तेंदुलकर ने कहा कि बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया
सोशल मीडिया में छाया हुआ हुआ है मूमल मेहर का वीडियो

जयपुर. रेतीले मैदान में क्रिकेट (Cricket) के चौके-छक्के लगाकर सोशल मीडिया में धूम मचा रही राजस्थान की बेटी मूमल मेहर (Mumal Meher) की अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी जमकर तारीफ की है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मूमल के वायरल वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि कल ही तो नीलामी हुई.. और आज मैच भी शुरू? क्या बात है, वास्तव में आपकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. मूमल का गांव में चौके-छक्के लगाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर धूम मचा रहा है.

राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव शेरपुरा कानासर की रहने वाली 14 साल मूमल मेहर क्रिकेट की सनसनी बनकर उभरी है. मूमल के इस वायरल वीडियो को देखकर देशभर से लोग उसे शुभकामानाएं दे रहे हैं. मूमल के पिता किसान हैं और वे माली आर्थिक हालात का सामना कर रहे हैं. मूमल के छह बहनें और दो भाई हैं. मूमल आठवीं कक्षा में पढ़ती है और क्रिकेट का शौक रखती है.

आपके शहर से (जयपुर)

Tags: Barmer news, Cricket, Latest viral video, Rajasthan news, Sachin teandulkar





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: