Watch video simon doull is getting trolled for commenting on pakistan cricketer hasan ali wife shamiya arzoo

Photo of author


हाइलाइट्स

स्‍टेडियम में मैच देख रही थीं शामिया आरजू
साइमन डूल ने की थी खूबसूरती की तारीफ

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान सुपर लीग में क्रिकेटर ग्राउंड में चहुलबाजी कर रहे हैं तो मैदान के बाहर भी कम तमाशे नहीं हो रहे. डैनी मोरिसन के बाद न्‍यूजीलैंड के एक और पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर चर्चा में हैं. पीएसएल के एक मैच के दौरान साइमन डूल ने पाकिस्‍तानी क्रिकेटर की वाइफ को देखकर उनकी खूबसूरती पर जमकर कसीदे गढ़े. हालांकि, डूल की यह हरकत लोगों को नागवार गुजरी है.

टूर्नामेंट में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्‍तान सुल्‍तांस को करीबी मुकाबले में 2 विकेट से हराकर प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की की थी. बीते मंगलवार को खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में इस्‍लामाबाद ने एक गेंद शेष रहते 205 रन का लक्ष्‍य हासिल किया. इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी हसन अली की वाइफ शामिया आरजू भी मैच के दौरान स्‍टेडियम में मौजूद थीं.

Tags: Hasan ali, PSL





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: