हाइलाइट्स
स्टेडियम में मैच देख रही थीं शामिया आरजू
साइमन डूल ने की थी खूबसूरती की तारीफ
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग में क्रिकेटर ग्राउंड में चहुलबाजी कर रहे हैं तो मैदान के बाहर भी कम तमाशे नहीं हो रहे. डैनी मोरिसन के बाद न्यूजीलैंड के एक और पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर चर्चा में हैं. पीएसएल के एक मैच के दौरान साइमन डूल ने पाकिस्तानी क्रिकेटर की वाइफ को देखकर उनकी खूबसूरती पर जमकर कसीदे गढ़े. हालांकि, डूल की यह हरकत लोगों को नागवार गुजरी है.
टूर्नामेंट में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को करीबी मुकाबले में 2 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी. बीते मंगलवार को खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद ने एक गेंद शेष रहते 205 रन का लक्ष्य हासिल किया. इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी हसन अली की वाइफ शामिया आरजू भी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं.
Simon Doull about Hassan Ali’s wife 😲#PSL8 pic.twitter.com/Hg4MWdCmza
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 9, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 15:15 IST