हाइलाइट्स
सिक्सर किंग को गलती पड़ गई भारी
युवराज को मां ने सिखाया सबक
नई दिल्ली. टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन अजब-गजब अंदाज में रील बनाने के लिए फेमस हैं. पूर्व विस्फोटक बैटर युवराज सिंह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. युवी ने कुछ ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनका लोग भरपूर लुत्फ ले रहे हैं. वीडियो में युवराज की मां शबनम और भाई जोरावर भी हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में शबनम युवराज और जोरावर को धक्के देकर घर से निकालती हुई नजर आ रही हैं. युवी टेक्स्ट के जरिए फैंस को बताते हैं कि मां ने उन्हें सब्जी लेने भेजा था और वे धनिया के बजाए पुदीना ले आए. इसलिए वे लोग घर से निकाल दिए गए. वीडियो में युवराज ने कैप्शन दिया है, ‘बताओ हमने कुछ गलत किया क्या?’ रील पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Team india, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 14:15 IST