Watch Video, Yuvraj Singh was thrown out of the house by his mother shabnam singh

Photo of author


हाइलाइट्स

सिक्‍सर किंग को गलती पड़ गई भारी
युवराज को मां ने सिखाया सबक

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन अजब-गजब अंदाज में रील बनाने के लिए फेमस हैं. पूर्व विस्‍फोटक बैटर युवराज सिंह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. युवी ने कुछ ऐसे वीडियो पोस्‍ट किए हैं, जिनका लोग भरपूर लुत्‍फ ले रहे हैं. वीडियो में युवराज की मां शबनम और भाई जोरावर भी हैं.

इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए गए वीडियो में शबनम युवराज और जोरावर को धक्‍के देकर घर से निकालती हुई नजर आ रही हैं. युवी टेक्‍स्‍ट के जरिए फैंस को बताते हैं कि मां ने उन्हें सब्जी लेने भेजा था और वे धनिया के बजाए पुदीना ले आए. इसलिए वे लोग घर से निकाल दिए गए. वीडियो में युवराज ने कैप्शन दिया है, ‘बताओ हमने कुछ गलत किया क्या?’ रील पर लोग मजेदार रिएक्‍शन दे रहे हैं.

Tags: Team india, Yuvraj singh





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: