हाइलाइट्स
बांग्लादेश को भारत ने दिया था करारा जवाब
दिनेश कार्तिक ने खेली थी अनहोनी पारी
नई दिल्ली: बांग्लादेश की टीम हमेशा से थोड़े अटपटे व्यवहार के लिए जानी गई है. मैदान पर अक्सर उनको अपने विरोधी टीम के खिलाफ तंज कसते हुए देखा गया है. ऐसा ही कुछ साल 2018 में हुआ था जब निदास ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को नागिन डांस करके चिढ़ाया था. श्रीलंका के खिलाड़ी उनके इस हरकत से काफी नाराज़ भी दिखाई दे रहे थे. लेकिन बांग्लादेश की टीम को यह नहीं पता था कि उनका सामना फाइनल मुकाबले में जिस टीम से होगा वह कितनी खतरनाक है.
निदास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश और भारत की टीम पहुंची. कोलंबो के मैदान पर दोनों टीमें आमने- सामने आई. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग जोड़ी तमीम इकबाल और लिटन दास कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद सब्बीर रहमान ने बेहतरीन 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 25 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सका. भारत को कुल 167 रनों का लक्ष्य मिला.
जब भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 1 साल के भीतर लिया बदला, बताया कौन है असली बॉस
भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी. शिखर धव मात्र 10 रन बना सके. वहीं रोहित शर्मा ने 56 रनों की पारी खेली. सुरेश रैना शून्य पर आउट हो गए. केएल राहुल ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए. मनीष पांडे और विजय शंकर की जोड़ी ने भारत को परेशानी में डाल दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 100 के आसपास के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. भारत को अंतिम 2 ओवर में 34 रन चाहिए थे. दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक मैदान पर बैटिंग करने उतरे. उन्होंने रुबेल हुसैन के 19 वें ओवर में 22 रन लूटे. इसके बाद भारत को अंतिम ओवर में 12 रनों की जरूरत थी. अंतिम गेंद पर छक्का जड़ दिनेश कार्तिक ने पूरा किया.
विराट कोहली, रोहित शर्मा या एबी डिविलियर्स नही! अनिल कुंबले ने भारतीय दिग्गज को चुना IPL का GOAT
कार्तिक ने 350 के स्ट्राइक रेट से की थी बैटिंग
दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों में 29 रन जड़ दिए थे. उन्होंने अपनी मंशा पहली ही गेंद से साफ कर दी थी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके जड़े थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh karthik, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 11:22 IST