When Brother duo Irfan Pathan Yusuf Pathan and David Hussey Mike Hussey together win tough match for their country on same day

Photo of author


नई दिल्‍ली. क्रिकेट जगत में दो भाइयों की जोड़ियां तो खूब देखी होंगी. मौजूदा दौर में हर्दिक पंड्या हों या क्रुणाल पंड्या की जोड़ी काफी मशहूर रही. इससे पहले इरफान पठान और यूसुफ पठान भी एक साथ भारत के लिए खेल चुके हैं. वर्ल्‍ड क्रिकेट की बात की जाए तो कामरान अकमल-उमर अकमल, माइकल हंसी-डेविड हंसी, स्‍टीव वॉ-मार्क वॉ जैसे कई दिग्‍गज क्रिकेट में सक्रिय रहे. क्रिकेट में भाइयों की दो जोड़ी ऐसी भी है जिन्‍होंने एक ही दिन धांसू प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के हाथों से जीती हुई बाजी को छीन लिया था. वो दिन था 10 फरवरी 2009 का. एक जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई जबकि दूसरी ने ऑस्‍ट्रेलिया को.

इरफान-यूसुफ पठान ने श्रीलंका के छुड़ाए छक्‍के

साल 2009 में भारत की टीम श्रीलंका के दौरे पर थी. दोनों देशों के बीच एकमात्र टी20 मैच खेला गया. तिलकरत्‍ने दिलशान के अर्धशतक के दम पर श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्‍य मिला. भारत की टीम ने जवाब में सस्‍ते में ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे. भारतीय टीम का स्‍कोर 115/7 हो गया था. यहां से भारत की हार तय थी लेकिन नंबर-8  पर यूसुफ पठान और नंबर-9 पर इरफान पठान बैटिंग के लिए आए.

Irfan Pathan, Yusuf Pathan, Irfan Pathan Yusuf Pathan match winning partnership in 2009, Irfan Pathan Yusuf Pathan 59 run T20I Partnership in Sri Lanka, Irfan Pathan Yusuf Pathan partnership 10 February 2009, David Hussy Mike Hussey Partnership, David Hussy Mike Hussey 115 run partnership vs New Zealand, Brother’s Partnership in International Cricket, Cricket News, Cricket News in Hindi, Sports News, Sports News in Hindi
इरफान पठान और यूसुफ पठान ने करिश्‍माई प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाई थी. (AFP)

दोनों भाईयों ने मिलकर मैच का रुख पलट दिया. आखिरी 29 गेंदों पर भार को जीत के लिए 57 रनों की दरकार थी. दोनों ने आगे 25 गेंदों पर 59 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी बनाई. जिसके दम पर भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया. यूसुफ ने 10 गेंदों पर 22 रन ठोक दिए जबकि इरफान के बैट से 16 गेंदों पर 33 रन आए.

डेविड-माइक हसी की दहाड़

एक तरफ श्रीलंका में भारतीय शेर दहाड़ रहे थे. वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया के एडिलेड में डेविड हसी और माइक हसी की जोड़ी ने हुंकार भरी. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज के चौथे मैच में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उतरी थी. कीवी टीम सीरीज में 2-1 से आगे थी. ऐसे में 10 फरवरी 2009 के ही दिन डेविड और माइक हसी की जोड़ी ने कीवियों के जबड़े से जीत छीन ली और सीरीज को 2-2 से बराबरी पर पहुंचाया.

न्‍यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 244/8 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 101 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद डेविड और माइक हसी मैदान पर बैटिंग करने के लिए आए. दोनों ने अंगत की तरह पैर जमा लिए. डेविड ने 79 और माइक ने 75* रनों का योगदान दिया. दोनों के बीच 115 रनों की साझेदारी बनी और ऑस्‍ट्रेलिया ने यह मैच जीत लिया.

Tags: Cricket news, Irfan pathan, Yusuf pathan



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: