हाइलाइट्स
पूर्व क्रिकेटर ने की थी पत्नी के साथ मारपीट
अस्पताल में भर्ती हो गई थी वाइफ
नई दिल्ली: विश्व के कई ऐसे क्रिकटर हैं जिनकी करियर से ज्यादा कंट्रोवर्सी की चर्चा हुई. पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. कभी नशा, कभी दो शादियां तो कभी अपनी पत्नी पर अत्याचार. कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी की विनोद कांबली ने अपनी पत्नी को मारा पीटा और उनपर कुकिंग पैन फेंक दिया.
दरअसल, पिछले महीने कांबली की वाइफ एंड्रिया हेविट ने कांबली पर नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया था. पत्नी ने यह भी कहा था कि उन्होंने कुकिंग पैन ही उनपर फेंक दिया था. जिस कारण उनके सर में चोट लग गई. पत्नी ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत कराई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि कांबली की वाइफ ने अस्पताल में अपना इलाज कराया.
‘भाग न 2 रन हो जाएंगे’ , विराट कोहली ने उमेश यादव को डबल के लिए दौड़ाया, जानें फिर क्या हुआ
बीसीसीआई के पेंशन से जीते कांबली
विनोद कांबली का जीवन बीसीसीआई पेंशन से कट रहा है. इसके अलावा उनके पास पैसों का कोई सोर्स नहीं है. उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया था. विनोद कांबली काफी नशा करते हैं. इस वजह से वह विवादों में भी घिरे रहते हैं.
कांबली का करियर
कांबली ने भारत के लिए कुल 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेलें. इस दौरान उन्होंने 1084 और 2477 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक दर्ज है. वहीं वनडे में भी उन्होंने 2 शतक जड़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Former Indian Cricketer, Indian Cricketer, Vinod Kambli
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 06:00 IST