When Former Cricketer Vinod Kambli booked for allegedly hitting wife Andrea Hewitt under influence of alcohol know whole matter

Photo of author


हाइलाइट्स

पूर्व क्रिकेटर ने की थी पत्नी के साथ मारपीट
अस्पताल में भर्ती हो गई थी वाइफ

नई दिल्ली: विश्व के कई ऐसे क्रिकटर हैं जिनकी करियर से ज्यादा कंट्रोवर्सी की चर्चा हुई. पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. कभी नशा, कभी दो शादियां तो कभी अपनी पत्नी पर अत्याचार. कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी की विनोद कांबली ने अपनी पत्नी को मारा पीटा और उनपर कुकिंग पैन फेंक दिया.

दरअसल, पिछले महीने कांबली की वाइफ एंड्रिया हेविट ने कांबली पर नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया था. पत्नी ने यह भी कहा था कि उन्होंने कुकिंग पैन ही उनपर फेंक दिया था. जिस कारण उनके सर में चोट लग गई. पत्नी ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत कराई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि कांबली की वाइफ ने अस्पताल में अपना इलाज कराया.

‘भाग न 2 रन हो जाएंगे’ , विराट कोहली ने उमेश यादव को डबल के लिए दौड़ाया, जानें फिर क्या हुआ

बीसीसीआई के पेंशन से जीते कांबली
विनोद कांबली का जीवन बीसीसीआई पेंशन से कट रहा है. इसके अलावा उनके पास पैसों का कोई सोर्स नहीं है. उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया था. विनोद कांबली काफी नशा करते हैं. इस वजह से वह विवादों में भी घिरे रहते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वाइफ ने WPL में मचाई तबाही, UP के लिए कर रही कप्तानी, जिता चुकी हैं 6 T20 वर्ल्ड कप

कांबली का करियर

कांबली ने भारत के लिए कुल 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेलें. इस दौरान उन्होंने 1084 और 2477 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक दर्ज है. वहीं वनडे में भी उन्होंने 2 शतक जड़े हैं.

Tags: Former Indian Cricketer, Indian Cricketer, Vinod Kambli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: