नई दिल्ली. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में होती है. हालांकि, उन्होंने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बावजूद इसके मास्टर ब्लास्टर की लोकप्रियता में बिल्कुल भी गिरावट नहीं देखी गई है. फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स आज भी सचिन तेंदुलकर को अब तक का सबसे अच्छा बल्लेबाज मानते हैं. जब क्रिकेट के इस सुपरस्टार की तारीफ करने की बात आती है तो आम लोगों के साथ-साथ मशहूर हस्तियां भी इसमें पीछे नहीं रहती हैं. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में सचिन तेंदुलकर के फैन मौजूद हैं.
सचिन तेंदुलकर के फैन्स की लिस्ट में ‘हैरी पॉटर’ फेम डेनियल रेडक्लिफ भी शामिल हैं. डेनियल रेडक्लिफ क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम के बारे में कई बार बता चुके हैं. हैरी पॉटर का रोल मिलने से पहले से डेनियल का सपना था कि वह एक दिन इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के लिए खेलें. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और उन्होंने अपने एक्टिंग के शौक को ही पूरा किया.
क्रिकेटरों से शादी करने के लिए बॉलीवुड बालाओं ने बदला धर्म, बदल डाले अपने नाम भी
2007 में डेनियल रेडक्लिफ लॉर्ड्स में सचिन तेंदुलकर का ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में खड़े थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. रेडक्लिफ ने भी एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि वह 2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान लॉर्ड्स में मौजूद थे. यह मैच का अंतिम दिन था और रोमांचक भी था. यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
मैच खत्म होने के बाद डेनियल रेडक्लिफ इंग्लैंड की टीम से मिले और खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ भी लिए. इसके बाद रेडक्लिफ को ‘मास्टर ब्लास्टर’ का ऑटोग्राफ भी मिला था. रेडक्लिफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, ”मैं और मेरे दोस्त सचिन से मिलने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए रोमांचित थे. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं; वह वास्तव में एक लीजेंड हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood stars, India Vs England, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 17:21 IST